छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा नगर पालिका अध्यक्ष शंकुतला ने किया पदभार ग्रहण, बीजेपी पार्षदों ने बनाई दूरी - tamradhwaj sahu in bemetara

बेमेतरा नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष शकुंतला साहू ने अपना पदभार ग्रहण किया. कार्यक्रम में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने शिरकत की.

bemetara padbhar grahan samaroh
नगर पालिका अध्यक्ष शंकुतला साहू ने किया पदभार ग्रहण

By

Published : Jan 20, 2020, 9:57 PM IST

बेमेतरा:नगर पालिका बेमेतरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शकुंतला साहू ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण किया. समारोह के मुख्य अतिथि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू रहे. वहीं आशीष छाबड़ा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.

नगर पालिका अध्यक्ष शंकुतला साहू ने किया पदभार ग्रहण

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला ने पुष्पगुच्छ से गृहमंत्री और विधायक का स्वागत किया. इसके बाद आतिशबाजी की गई.

'बेमेतरा से है पारिवारिक नाता'
कार्यक्रम में गृहमंत्री ने कहा कि, 'पालिका में आकर बहुत ही खुशी हो रही है. मैं जब विधायक था तब इस पालिका में आशीष छाबड़ा अध्यक्ष हुआ करते थे. मैं चाहता हूं कि पालिका के माध्यम से नगर में विकास हो सके. सुंदर सड़कें, शुद्ध पेयजल इत्यादि लोगों को मिले. मेरा बेमेतरा से पारिवारिक नाता है और मैं राजनीतिक रिश्ते से ज्यादा परिवार पर विश्वास करता हूं.'

'नगर के विकास के लिए संकल्पित हों पार्षद'
गृहमंत्री ने कहा कि, 'जल्द ही पालिका के पास श्रीराम मंदिर जलाशय का सुंदरीकरण किया जाएगा और एक ऑडिटोरियम भी बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि, 'दलगत राजनीति से ऊपर उठकर नगर के विकास के लिए हम सबको साथ मिलकर काम करना होगा.

उन्होंने नवनिर्वाचित पार्षदों से कहा कि, 'पद और पैसा आ जाने से घमंड और अभिमान आ जाता है, इसलिए आप बेहतर अवसर का सदुपयोग करें. बेमेतरा अब जिला बन चुका है खूब विकास करें.'

भाजपा पार्षदों ने बनाई दूरी
नगर पालिका में अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में भाजपा पार्षदों ने दूरी बनाए रखी और 12 भाजपा पार्षदों में से कोई भी नजर नहीं आया. वहीं नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष पंचू साहू भी कार्यक्रम से नदारद रहे. बता दें कि 21 वार्ड वाली नगर पालिका बेमेतरा में 12 पार्षद बीजेपी से चुनकर आए थे. 8 पार्षद कांग्रेस के थे. वहीं एक निर्दलीय था. बीजेपी पार्षदों के क्रास वोटिंग करने की वजह से कांग्रेस की शकुंतला साहू अध्यक्ष बनी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details