छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए दुकानों में छापेमार कार्रवाई

नगर पालिका के कर्चमाचियों ने हॉट बाजार में छापेमारी कर भारी मात्रा में पॉलिथिन और डिस्पोजल जब्त किया है. इस दौरान दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया. साथ ही दुकानदारों को कपड़े के झोले इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए हैं.

पॉलिथिन और डिस्पोजल इस्तेमाल पर रोक

By

Published : Aug 10, 2019, 11:09 PM IST

बेमेतरा:शहर को स्वच्छ और पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए नगर पालिका ने दुकानों पर छापेमार कार्रवाई की है. इस दौरान पालिका के कर्मचारियों ने आरोपी दुकानदारों के खिलाफ 3 हजार 5 सौ रुपये की चालानी कार्रवाई भी की है.

पॉलीथिन मुक्त बनाने दुकानों में छापेमार

पालिका के कर्मचारी दुकानदारों से जुर्माना लेते हुए आगे से पॉलीथिन उपयोग न करने की सलाह दी है. साथ ही पालिका के कर्मचारियों ने शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए दुकानदारों से सहयोग मांगा है. मौके पर पालिका के कर्मचारियों ने दुकानदारों को कपड़े के झोले में समान देने के निर्देश दिए हैं.

पॉलिथिन और डिस्पोजल इस्तेमाल पर रोक
शहर में पॉलिथिन और डिस्पोजल के इस्तेमाल पर रोक लगी है. पालिका के कर्मचारियों ने दुकानदारों को समझाते हुए पॉलिथिन का उपयोग न करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.

कपड़े के झोले उपयोग करने के निर्देश
कलेक्टर और पालिका अधिकारियों ने शहर में कपड़े के झोले इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं. स्वच्छता निरीक्षक श्रीनिवास द्विवेदी ने कहा कि आगे से अगर कोई दुकानदार पॉलिथिन का इस्तेमाल करते पकड़ा जाता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details