बेमेतरा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर बीजेपी के पदाधिकारी मीडिया से रूबरू हुए. जिसमें मुख्य रूप से क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाया. केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर सरकार के कामकाज को जनता का विश्वास बताया. इस दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल, पूर्व विधायक साजा लाभचंद बाफना और बेमेतरा के पूर्व विधायक अवधेश चंदेल उपस्थित रहे.
प्रेस कांफ्रेंस में सांसद विजय बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एक साल के कार्यकाल में भारत को आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया है. सांसद विजय ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए किए गए कार्यों के लिए पीएम मोदी को हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस साल देश के विभिन्न इलाकों में चहुमुखी विकास के बहुत सारे कार्यों की बुनियाद रखी गई है. किसानों, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं और व्यापारियों के लिए बहुत सारी योजनाएं भी केंद्र सरकार ने शुरू की है.
केंद्र की योजनाओं का गांवों को मिला लाभ
सांसद विजय बघेल ने कहा कि राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए किए गए प्रयासों के बाद एक साल में आम जनता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा बढ़ गया है. केंद्र सरकार की योजनाओं से छत्तीसगढ़ राज्य के गांव आत्मनिर्भर, समृद्ध और खुशहाल बनने की ओर आगे बढ़ रहे हैं.
देश बना आत्मनिर्भर और शक्तिशाली