बेमेतरा: किसान कृषि बिल का विरोध कर रहे हैं और उसे वापस लेने के लिए पिछले 15 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. इस बीच राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कृषि बिल के समर्थन में कलेक्टर को राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. सरोज पांडेय गुरुवार को बेमेतरा पहुंची थी. जहां बीजेपी कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक उन्होंने रैली निकाली.
बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ सांसद सरोज पांडेय पढ़ें- वार्ता की तारीख तय करें किसान, एमएसपी पर लिखित आश्वासन देने को तैयार : कृषि मंत्री
केंद्र सरकार के किसान बिल के समर्थन में गुरुवार को राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय बेमेतरा पहुंची. उन्होंने जिला भाजपा कार्यालय से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक केंद्र सरकार के पक्ष में नारेबाजी करते हुए रैली निकाली. कलेक्टर शिव अनंत तायल को राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. एक ओर कांग्रेस सहित विभिन्न किसान संगठन केंद्र के किसान बिल का विरोध कर रहे है, वहीं इसी बीच भाजपा केंद्र के किसान बिल के समर्थन में ज्ञापन सौंपा है. राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, राजेन्द्र शर्मा, पूर्व साजा विधायक लाभचंद बाफना, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी, पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा सहित अंचल के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
कालिका देवी का किया दर्शन
राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने नगर के बाजार पारा में नवनिर्मित कालिका मंदिर में काली देवी के दर्शन किया. प्रदेश के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की. राज्यसभा सांसद के साथ जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, राजेन्द्र शर्मा, विजय सिन्हा ने भी कालिका देवी का दर्शन किया.