बेमेतरा:राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय शनिवार को बेमेतरा दौरे पर रहे. सांसद संतोष पांडेय बाजार पारा स्थित कालिका मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए. बेमेतरा के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा के प्रयास से मां कालिका देवी मंदिर का जीर्णोद्धार और प्राण प्रतिष्ठा कराया.
सांसद संतोष पांडेय का बेमेतरा दौरा सांसद संतोष पांडे ने कहा कि बेमेतरा ऊर्जा का क्षेत्र है. यहां के लोग बहुत अच्छे हैं. उन्होंने आगे कहा कि आज धार्मिक कार्यक्रम में यहां आना उनका सौभाग्य था.
सरकार ने घर-घर पहुंचाई शराब: संतोष पांडेय
इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. दुर्ग जिले के पाटन में भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी के विषय में सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि गंगाजल उठाकर सौगंध लेने वाली प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में भी घर-घर शराब पहुंचाई है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है. आज कोरोना काल में मंदिरों में बंदिश है. मदिरालयों में दुकानें खुली है. कहीं न कहीं ये बात छत्तीसगढ़ियों को सोचने पर विवश करता है.
शहरवासी और कार्यकर्ता रहे उपस्थित
कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव विधायक लाभचंद बाफना, जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, पार्षद नीलू राजपूत सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, समाजसेवी और शहरवासी उपस्थित थे.