छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bemetara : नवागढ़ जनपद अध्यक्ष की कुर्सी पर मंडराया खतरा - नवागढ़ जनपद पंचायत

नवागढ़ जनपद पंचायत में अध्यक्ष की कुर्सी खतरे में दिख रही है. जनपद सदस्यों ने अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही साथ शासकीय पैसों का इस्तेमाल खुद करने की बात भी सामने आई है.

Nawagarh janpad president
नवागढ़ जनपद अध्यक्ष की कुर्सी पर मंडराया खतरा

By

Published : Apr 25, 2023, 12:53 PM IST

Updated : Apr 25, 2023, 1:34 PM IST

बेमेतरा:बेमेतरा जिला के नवागढ़ जनपद पंचायत में अध्यक्ष अंजली मारकंडेय के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. उपाध्यक्ष समेत सदस्यों ने बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी को अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन सौंपा है.

कलेक्टर को तीन बिंदुओं पर सौंपा ज्ञापन : नवागढ़ जनपद पंचायत के सदस्यों ने अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी को तीन बिंदुओं में ज्ञापन सौंपा है. जिसमें प्रथम बिंदु में लिखा है कि जनपद अध्यक्ष अंजलि मारकंडेय का स्वयं कोई कार्य नहीं करके अपने पति से काम करवाती हैं. 1 साल से विकास कार्यों के लिए प्राप्त पैसा को विवाद कर रोक कर रखा गया है. जिसके कारण निर्माण कार्यों में रोक लगी है. 24 मार्च को आयोजित सामान्य सभा की बैठक में छलपूर्वक सदस्यों से हस्ताक्षर कर 15वें वित्त की राशि का आबंटन किया गया है. जिससे आगे अध्यक्ष अंजलि मारकंडेय के साथ आगे कार्य करना मुश्किल है.

शासकीय राशि के दुरुपयोग का आरोप : सदस्यों ने अपर कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में लिखा है कि अध्यक्ष अंजलि मारकंडेय के निष्क्रियता के कारण आम जनमानस को पेंशन प्रकरण राशन कार्ड और अन्य शासकीय कार्य कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.वहीं अध्यक्ष के व्यवहार को लेकर भी सदस्यों ने नाराजगी जताई है. साथ ही साथ अंजलि मारकंडेय पर शासकीय राशि का फर्जी भुगतान करने का आरोप लगा है.

ये भी पढ़ें- महिला जनपद अध्यक्ष सिर्फ नाम की,पति करके हैं सारा काम

बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचे जनपद पंचायत नवागढ़ के सदस्यों ने कहा कि ''जनपद पंचायत के कार्यों में अध्यक्ष के पति हस्तक्षेप करते हैं .विकास कार्यों के लिए जारी किए शासन के पैसे को रोकते हैं. बैठक में छल पूर्वक हस्ताक्षर कराया जाता है जिसे लेकर सभी सदस्य खफा है.'' कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष और कांग्रेस समर्थित सदस्यों के बीच हुए बगावत के बाद अब यह देखना होगा कि अध्यक्ष अंजली मारकंडेय के खिलाफ अविश्वास हो पाता है कि नहीं. फिलहाल सदस्यों ने अध्यक्ष को कुर्सी से उतारने की ठान ली है और बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचकर आवेदन दिया है.

Last Updated : Apr 25, 2023, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details