बेमेतरा:जिले में लॉकडाउन लगने के बाद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहासा बढोतरी जारी है. जिले में अबतक 10 हजार 709 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. बुधवार को 391 कोरोना मरीज मिले. इसी के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 4328 पहुंच गई है. 6298 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिले में 2 दिनों से कोविशील्ड वैक्सीन की कमी बरकरार है. वैक्सीन की नई खेप रायपुर पहुंच गई है. जिले में जल्द खेप पहुंचने की उम्मीद है. विभाग के मुताबिक बेमेतरा ब्लॉक से 123, बेरला ब्लॉक से 70, नवागढ़ ब्लॉक से 132, साजा ब्लॉक से 59 कोरोना पॉजिटिव की पहचान की गई.
जिले में 99 हजार ने कराया वैक्सीनेशन
जिले के सभी सरकारी अस्पतालों को मिलाकर कोरोना इलाज के लिए 280 बेड है. सभी में ऑक्सीजन की व्यवस्था है. 10 आईसीयू बेड है और होम आइसोलेशन में इलाज किया जा रहा है. जिले में एंटीजन किट की कमी है, जो राजधानी से मिल रही है. कोविड जांच दीगर किट से भी जारी है. पिछले 2 दिन से जिले में वैक्सीन की कमी के चलते टीकाकरण का कार्य प्रभावित हुआ है. बढ़ते मरीजों के कारण अब ऑक्सीजन बेड की कमी हो रही है. इसपर बुधवार शाम विधायक आशीष छाबड़ा MLA Ashish Chhabra ने अधिकारियों की बैठक ली है. जिले में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 74 वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गए है. जिलें में अबतक 99 हजार से अधिक को कोरोना का टीका लग चुका है.
दुर्ग में कोरोना संक्रमित भाजपा नेता फणेंद्र पांडेय की हुई मौत
कलेक्टोरेट में नियंत्रण कक्ष स्थापित
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इससे निपटने जिला कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. इसमें अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. नियंत्रण कक्ष के लिए टोल फ्री नंबर 07824-222103 जारी किया गया है. प्रवासी मजदूर परेशानी होने पर इस पर कॉल कर सकते हैं. स्कूलों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है.