छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

8 दिनों में 400 से ज्यादा कोरोना मरीजों की पहचान, लापरवाही के कारण बढ़ रहे केस - कोरोना के बढ़ने का कारण

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 94 लाख के पार पहुंच गई है. प्रदेश में भी इसके आंकड़ें तेजी से बढ़ रहे है. बीते दिनों कोरोना मरीजों की घटती संख्या ने लोगों को कुछ राहत दी थी, लेकिन बढ़ती ठंड और त्योहार के बाद कोरोना के मरीज बढ़ रहे है. बेमेतरा में बीते 8 दिनों में कोरोना के 400 से ज्यादा नए मामले सामने आए है.

corona case in bemetara
बेमेतरा में कोरोना के केस

By

Published : Nov 30, 2020, 4:19 PM IST

Updated : Nov 30, 2020, 5:01 PM IST

बेमेतरा:कोरोना महामारी की चपेट में पूरी दुनिया है. इस समय कोरोना की तीसरी लहर जारी है, जो काफी खतरनाक साबित हो रही है. बात अगर देश की करें तो इस समय जान के लाले पड़ रहे हैं. मौत का आकड़ा भी लगातार आसमान छू रहा है. ठंड के साथ-साथ कोरोना के मरीजों में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. जिले में पिछले 8 दिनों में 400 से ज्यादा पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है.

8 दिनों में 400 से ज्यादा कोरोना मरीजों की पहचान

अब तक 3 हजार 833 कोरोना पाजिटिव मरीजों की पहचान
बेमेतरा जिले में अब तक 3 हजार 833 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की जा चुकी है. जिसमें से 3 हजार 265 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो गए है. 531 एक्टिव केस है. जिले में कोरोना से अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है. लोगों में जागरूकता की कमी के कारण कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे है. त्योहारों के बाद से कोरोना के केस में बढ़ोतरी हुई है.

पढ़ें: कटघोरा: उपजेल में कोरोना का बड़ा धमाका, 98 कैदी कोरोना पॉजिटिव

जागरूकता कार्यक्रम का नहीं हो रहा असर

कोरोना के लगातार बढ़ते केस को देखते हुए प्रशासन समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है . बावजूद इसके लोग न तो मास्क लगा रहे है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है. जिसके कारण कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे है. रोज औसतन 40 से 50 नए पॉजिटिव मरीज आ रहे है.

पढ़ें: कोरोना संक्रमण से 19 साल की युवती की मौत, लोग अब भी जागरूक नहीं

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस

छत्तीसगढ़ में रविवार को 1 हजार 273 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई. वहीं 1 हजार 463 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. प्रदेश में रिकवर्ड मरीजों की संख्या 2 लाख 12 हजार 517 है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार 641 है.

  • छत्तीसगढ़ में डेथ रेट: 1.20 % है
  • छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट रिकवरी रेट: 90.05 % है

प्रदेश में अब तक कोरोना से 2 लाख 35 हजार 988 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि रविवार को 7 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 2840 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से कोरोना वायरस से सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है.

भारत में कोरोना के केस
भारत में सोमवार को कोरोना के 38 हजार 772 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 94 लाख 31 हजार 692 हो गई है. वहीं 443 नई मौतों के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 37 हजार 139 हो गई है. बीते रविवार देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 83 लाख के पार पहुंच गई. 45 हजार 333 नए डिस्चार्ज के बाद कुल ठीक हुए मामलों की संख्या 88 लाख 47 हजार 600 हो गई है.

Last Updated : Nov 30, 2020, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details