बेमेतरा:कोरोना महामारी की चपेट में पूरी दुनिया है. इस समय कोरोना की तीसरी लहर जारी है, जो काफी खतरनाक साबित हो रही है. बात अगर देश की करें तो इस समय जान के लाले पड़ रहे हैं. मौत का आकड़ा भी लगातार आसमान छू रहा है. ठंड के साथ-साथ कोरोना के मरीजों में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. जिले में पिछले 8 दिनों में 400 से ज्यादा पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है.
अब तक 3 हजार 833 कोरोना पाजिटिव मरीजों की पहचान
बेमेतरा जिले में अब तक 3 हजार 833 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की जा चुकी है. जिसमें से 3 हजार 265 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो गए है. 531 एक्टिव केस है. जिले में कोरोना से अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है. लोगों में जागरूकता की कमी के कारण कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे है. त्योहारों के बाद से कोरोना के केस में बढ़ोतरी हुई है.
पढ़ें: कटघोरा: उपजेल में कोरोना का बड़ा धमाका, 98 कैदी कोरोना पॉजिटिव
जागरूकता कार्यक्रम का नहीं हो रहा असर
कोरोना के लगातार बढ़ते केस को देखते हुए प्रशासन समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है . बावजूद इसके लोग न तो मास्क लगा रहे है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है. जिसके कारण कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे है. रोज औसतन 40 से 50 नए पॉजिटिव मरीज आ रहे है.