बेमेतरा :नाबालिग के साथ शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने घेराबंदी कर मुंगेली से गिरफ्तार किया है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
नाबालिग के साथ किया शारीरिक शोषण, आरोपी पहुंचा जेल - बेमेतरा पुलिस
नाबालिग के साथ शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने घेराबंदी कर मुंगेली से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है.
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस मामले में नाबालिग के पिता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया. मोबाइल नंबर ट्रैक किये जाने पर लोकेशन मुंगेली बताया, जहां पर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
जांच अधिकारी मोहन साहू ने बताया कि आरोपी नरेंद्र अहिरे निवासी वार्ड नंबर 6 मुंगेली का रहने वाला है, जिसने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाया और उसके साथ शारीरिक शोषण किया.