छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: शादी का झांसा देकर करता रहा नाबालिग का शारीरिक शोषण, यूपी से गिरफ्तार - गिरफ्तार

मोहतरा गांव में रहने वाले युवक विद्यासागर बघेल गांव की रहने वाली लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाकर कानपुर ले गया और शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा. नाबालिग लड़की की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jul 28, 2019, 3:54 PM IST

बेमेतरा: जिले के साजा ब्लॉक के मोहतरा गांव में पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और अपहरण करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. सिटी कोतवाली पुलिस ने युवक को कानपुर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी पर पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल में डाल दिया गया है.

नाबालिग का शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मोहतरा गांव में रहने वाले युवक विद्यासागर बघेल गांव की रहने वाली लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाकर कानपुर ले गया और शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा. इसके बाद आरोपी युवक ने शादी से इंकार कर दिया और उससे मारपीट करने लगा.

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर नाबालिग कानपुर से भागकर वापस अपने घर आई और पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई. नाबालिग की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने टीम गठित कर कानपुर से युवक को गिरफ्तार कर लिया है. कोतवाली प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details