बेमेतरा:छत्तीसगढ़ सरकार के संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने शुक्रवार को नवीन सेवा सहकारी समिति अंधियारखोर के उद्घाटन समारोह में पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यालय भवन का फीता काटकर समिति का उद्घाटन किया. इसमें अंधियारखोर, अतरिया और पेंड्रीतराई का नाम शामिल है. इस दौरान गुरुदयाल सिंह ने किसानों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की धान का भुगतान 25 सौ रुपये दर से करेगी. किसानों को किसी के बहकावे में आने की आवश्यकता नहीं है.
संसदीय सचिव ने इस दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार, छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. किसानों की धान खरीदी के लिए 4 लाख गठान बारदाने की जरूरत है, लेकिन केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को केवल डेढ़ लाख गठान बारदाना दिया है. इसके बाद भी हमारी सरकार बारदाना व्यवस्था कर धान खरीदी कर रही है.
पढ़ें: बेमेतरा: अंजोर रथ से प्रशासन ने कोरोना और यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक