बेमेतरा: प्रदेश के संसदीय सचिव और नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने जिले के अंतिम छोर के गांव नारायणपुर में नवगठित धान खरीदी केंद्र का उद्घाटन किया. समिति के अन्तर्गत क्षेत्र के 8 गांव के किसानों को इसका लाभ मिलेगा और किसानों को खाद बीज लेने और फसल बेचने में सहूलियत होगी. कार्यक्रम में किसानों ने संसदीय सचिव को पारंपरिक खुमरी टोपी पहना कर स्वागत किया.
नवागढ़ विधायक और संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बंजारे का नारायणपुर पहुंचने पर किसानों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. किसान नवीन सेवा सहकारी समिति गठन को लेकर खुश दिखाई दिए. नवागढ़ विधानसभा में 17 नवीन सेवा सहकारी समिति बनाई गई है. जिससे किसानों को धान बेचने में परेशानी नहीं होगी. केंद्रों में बिना भीड़भाड़ के किसानों का धान लिया जा सकेगा.
धान खरीदी के दौरान किसानों से व्यवस्था बनाने की अपील
संसदीय सचिव बंजारे ने धान खरीदी को लेकर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों की धान का भुगतान 25 सौ रुपये दर से करेगी. किसानों को किसी के बहकावे में आने की आवश्यकता नहीं है. संसदीय सचिव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, जहां किसानों की धान खरीदी के लिए 4 लाख गठ्ठे बारदाने की जरूरत है, लेकिन केंद्र द्वारा छत्तीसगढ़ को केवल डेढ़ लाख गठ्ठे बारदाना दिया गया. इसके बाद भी हमारी सरकार बारदाना व्यवस्था कर धान खरीदी कर रही है.