छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: नवागढ़ विधायक ने जलाशयों का किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश - कोरोना वायरस लॉकडाउन

नवागढ़ विधायक गुरूदयाल बंजारे ने क्षेत्र के जलाशयों का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया है. उन्होंने अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए हैं और इस पर जल्द ही काम शुरू करने को कहा है, ताकि इलाके में पानी की समस्या नहीं हो.

MLA inspected reservoir
जलाशय का निरीक्षण करते हुए विधायक

By

Published : Apr 28, 2020, 1:11 PM IST

बेमेतरा: नवागढ़ के विधायक गुरूदयाल सिंह बंजारे ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ नवागढ़ क्षेत्र के जलाशयों का निरीक्षण किया है. जलाशयों के उत्थान के लिए कार्य योजना तैयार कर क्षेत्र में पानी की समस्या दूर करने के आवश्यक निर्देश दिए है.

विधायक ने किया जलाशय का निरीक्षण

जिले में सबसे ज्यादा ड्राई जोन नवागढ़ है जहां क्षेत्र के गांव में खारे पानी की समस्या है साथ ही भूजल स्तर में गिरावट के चलते सूखा और पेयजल की समस्या बनी रहती है. ऐसे में क्षेत्र में आवश्यकता है कि, यहां के बांधों और स्टाफ डेमो को संरक्षित किया जाए.

जलाशयों की स्थिति को सुधारने की तैयारी

नवागढ़ विधानसभा में कुल 24 छोटे-बड़े जलाशय मौजूद हैं. इसके माध्यम से हजारों हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचित किया जा सकता है. वहीं लंबे समय से रखरखाव के अभाव के चलते जलाशयों की स्थिति बदहाल हो चुकी है और अब जल संकट को देखते हुए विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने अधिकारियों के साथ जलाशयों का निरीक्षण कर समीक्षा की है.

वहीं क्षेत्र के कई जलाशयों में थोड़ी बहुत मरम्मत करके पानी स्टोर किया जा सकता है, जिससे आसपास में पेयजल की समस्या दूर होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details