बेमेतरा: प्रदेश के संसदीय सचिव और क्षेत्रीय विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे की अध्यक्षता में शुक्रवार को जीवनदीप समिति की बैठक हुई. बैठक का आयोजन खंडसरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में किया गया. इस दौरान विधायक गुरुदयाल सिंह ने अधिकारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए. साथ ही करोड़ों की लागत से बन रहे अस्पताल का निरीक्षण किया.
बैठक में गुरुदयाल सिंह ने अधिकारियों को लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए. अस्पताल की साफ सफाई के प्रति भी विशेष ध्यान देने को कहा है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरीजों के प्रति डॉक्टर और स्टाफ का रवैया सकारात्मक हो. मरिजों को मेंटल सपोर्ट मिलने से उनकी आधी बीमारियां ठीक हो जाती है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों और अन्य स्टाफ की नियमित उपस्थिति के प्रति विशेष ध्यान दिया जाए. साथ ही संबंधित महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर बैठक में चर्चा की गई.