छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

होली पर विधायक ने मेहमानों को बांटे पौधे, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश - nawagarh news

नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने होली मिलन समारोह में आए मेहमान को गुलाल लगाया. विधायक ने सभी मेहमानों को पौधा भेंटकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.

विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे की अनोखी होली
विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे की अनोखी होली

By

Published : Mar 10, 2020, 5:36 PM IST

Updated : Mar 10, 2020, 6:10 PM IST

बेमेतरा: नवागढ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने होली पर एक अनोखी पहल की है. विधायक ने पेड़ लगाकर होली पर्व की शुरुआत की है. वहीं होली पर रंग गुलाल लगाने पहुंचे लोगों को पौधा भेंट किया है. होली के उमंग के साथ उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर भी ध्यान दिया है.

होली मिलन समारोह में विधायक ने मेहमानों को बांटे पौधे

बता दें नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने इस बार होली में अनोखी परंपरा की शुरुआत करते हुए होली में आए लोगों को रंग गुलाल के साथ पौधा भेंट किया है, जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके. वहीं विधायक ने लोगों से सूखी होली खेलने और पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए लोगों से आग्रह किया है.

होली मिलन में पहुंचे लोगों को भेंट किए पौधे

विधायक ने होली पर्व पर पेड़ लगाकर होली की शुरुआत की है और होली पर रंग गुलाल लगाने पहुंचे लोगों को पौधा भेंट किया है. होली के उमंग के साथ उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर भी ध्यान दिया हैं.

तेजी से गिरते जल स्तर पर जताई चिंता

मामले में विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने बताया कि आज तेजी से गिरता जल स्तर परेशानी का सबब बन गया है. पर्यावरण को संरक्षण देने के लिए बंजारे ने पौधा वितरण किया और सभी को एक पौधा लगाने को कहा. ताकि पर्यावरण संरक्षित रहे.

Last Updated : Mar 10, 2020, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details