छत्तीसगढ़

chhattisgarh

विधायक चंद्रदेव राय ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा

By

Published : Nov 6, 2019, 3:25 PM IST

Updated : Nov 6, 2019, 4:40 PM IST

केंद्र सरकार की तरफ से छत्तीसगढ़ से धान नहीं खरीदने के फैसले पर सियासी घमासान मचा हुआ है. जिले के बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और इस मुद्दे पर केंद्र के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है.

विधायक चंद्रदेव राय का केंद्र पर निशाना

बलौदाबाजार : जिले में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का दीपावली मिलन समारोह हुआ. इस बैठक बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. केंद्र की तरफ से छत्तीसगढ़ से धान नहीं खरीदने के फैसले पर उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि इसको लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

वीडियो.

दरअसल बिलाईगढ़ विधायक चन्द्रदेव राय के नेतृत्व में सामुदायिक भवन बिलाईगढ़ में दीपावली मिलन समारोह और मासिक बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक में कांग्रेस पार्टी से सम्बंधित मुख्य मुद्दों पर मंथन हुआ. साथ ही कांग्रेस सरकार के मुख्य योजनाओं को अवगत कराया गया.

पढ़े: महाराष्ट्र : फडणवीस ने RSS चीफ भागवत से मुलाकात की

वहीं विधायक चंद्रदेव राय ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है. इस धान के कटोरे का धान केंद्र सरकार ने नहीं खरीदने का फैसला लिया है जो बहुत ही निंदनीय है. केन्द्र सरकार को किसानों के हित में फैसला लेना चाहिए. साथ ही यह भी कहा कि इस फैसले के खिलाफ अब कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी. इस आंदोलन के तहत कांग्रेसी कार्यकर्ता गांव-गांव जा कर किसानों से प्रधानमंत्री के नाम धान खरीदने के लिए आवेदन बनवाएंगे. जिसे बाद में प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा.

Last Updated : Nov 6, 2019, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details