बलौदाबाजार : जिले में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का दीपावली मिलन समारोह हुआ. इस बैठक बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. केंद्र की तरफ से छत्तीसगढ़ से धान नहीं खरीदने के फैसले पर उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि इसको लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
दरअसल बिलाईगढ़ विधायक चन्द्रदेव राय के नेतृत्व में सामुदायिक भवन बिलाईगढ़ में दीपावली मिलन समारोह और मासिक बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक में कांग्रेस पार्टी से सम्बंधित मुख्य मुद्दों पर मंथन हुआ. साथ ही कांग्रेस सरकार के मुख्य योजनाओं को अवगत कराया गया.