छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विधायक छाबड़ा ने की अधिकारियों के साथ प्रवासी मजदूरों को लेकर अहम बैठक - मुख्यमंत्री सहायता कोष

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने प्रवासी मजदूरों के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली है. साथ ही कई निर्देश भी दिए हैं.

mla ashish chhabra took meeting with officers regarding preparations for labourers stay in bemetara
विधायक छाबड़ा ने की अधिकारियों के साथ प्रवासी मजदूरों को लेकर अहम बैठक

By

Published : May 5, 2020, 3:52 PM IST

बेमेतरा:दूसरे राज्यों से आने वाले मजदूरों और अन्य लोगों के जिले में वापसी के बाद उनके क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था को लेकर विधायक आशीष छाबड़ा ने अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही दूसरे राज्यों से आ रहे मजदूरों के मेडिकल जांच, खाने और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली.

विधायक छाबड़ा ने कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए प्रवासी मजदूरों के लिए व्यवस्था और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं. विधायक ने मजदूरों के रहने-खाने और क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया है.

नगरपालिका अध्यक्ष और पार्षद ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दी सहायता

नगरपालिका अध्यक्ष और पार्षद ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दी सहायता

बैठक के दौरान नगर पालिका के अध्यक्ष शकुंतला मंगत साहू सहित सभी 19 वार्डों के पार्षदों ने अपने एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान किया है. जिला कार्यालय में हुई बैठक में कलेक्टर शिव अनंत तायल,CHMO डॉ. सतीश शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला मंगल साहू, CMO होरी सिंह ठाकुर, SDM जगन्नाथ वर्मा सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details