बेमेतरा:दूसरे राज्यों से आने वाले मजदूरों और अन्य लोगों के जिले में वापसी के बाद उनके क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था को लेकर विधायक आशीष छाबड़ा ने अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही दूसरे राज्यों से आ रहे मजदूरों के मेडिकल जांच, खाने और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली.
विधायक छाबड़ा ने कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए प्रवासी मजदूरों के लिए व्यवस्था और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं. विधायक ने मजदूरों के रहने-खाने और क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया है.