बेमेतरा: कोरोना वायरस के मद्देनजर बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने इलाके की जनता के लिए वीडियो जारी कर कोरोना वायरस से सतर्क रहने का संदेश दिया है. विधायक अशीष छाबड़ा ने वीडियो में कहा कि कोरोना वायरस को WHO ने महामारी घोषित कर दिया है, हमें अपनी सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है. साथ ही हमें अपने वातावरण को सुरक्षित रखना होगा, यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है. प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना के मद्देनजर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन हमें भी सतर्क रहने की आवश्यकता है.
विधायक आशीष छाबड़ा ने कोरोना वायरस को लेकर वीडियो किया जारी, सतर्कता की अपील - विधायक आशीष छाबड़ा की अपील
बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने वीडियो जारी कर कोरोना वायरस से सावधानी बरतने की अपील की है. साथ ही उन्होंने अपने सभी कार्यक्रम 31 मार्च तक रद्द कर दिए हैं.
बेमेतरा विधायक ने जारी किया वीडियो
31 मार्च तक सभी कार्यक्रम किए रद्द
विधायक आशीष छाबड़ा ने उनके निवास पर लगने वाले जनदर्शन और क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों को 31 मार्च तक स्थगित कर दिया है, साथ ही उन्होंने क्षेत्र के विधायक होने के नाते लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज करने की बात कही है.
Last Updated : Mar 20, 2020, 12:39 PM IST