बेमेतरा: विधायक आशीष छाबड़ा ने गुरुवार को बेरला के कन्या शाला में चल रहे कोरोना टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया. टीकाकरण अभियान कार्य का जायजा लेकर संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. विधायक ने सेंटर में प्रतिदिन लगाए का रहे टीकाकरण की जानकारी ली. लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने को कहा.
विधायक ने टीकाकरण केंद्र में अधिकारियों से 18 प्लस लोगों को लगाए जा रहे कोरोना टीकाकरण की जानकारी ली. विधायक को बताया कि 18+ के तहत प्रतिदिन 70 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा हैं. उन्होंने केंद्र में मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का हाल चाल जाना और उनकी समस्याओं को सुना. कार्यकताओं ने विधायक से मेडिकल लैब, सैनीटाइजर, मास्क उपलब्ध कराने की मांग की. जिस पर विधायक ने बीएमओ और एसडीएम को निर्देशित कर कार्यकर्ताओं के लिए जरूरी सामानों की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए.