छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने मुख्यमंत्री राहत कोष दिए एक माह का वेतन

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने अपना अप्रैल माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष (Chief Minister Relief Fund) में जमा करने का फैसला लिया है. इसके लिए उन्होंने जिला कोषालय अधिकारी को पत्र लिखकर पैसा जमा करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान विधयक ने जिले के अन्य सक्षम लोगों से भी मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान देने की अपील की है.

Bemetara MLA Ashish Chhabra
बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा

By

Published : May 4, 2021, 5:38 PM IST

Updated : May 4, 2021, 10:04 PM IST

बेमेतराः विधायक आशीष छाबड़ा कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सहायता में जुट गए हैं. विधायक ने अपना अप्रैल माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने का निर्णय लिया है. उन्होंने जिला कोषालय अधिकारी को पत्र लिखकर अप्रैल माह की सैलरी मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने का निर्देश दिया है. साथ ही विधायक ने जिले के सक्षम लोगों से भी मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान देने की अपील की है.

लोगों की सहायता में जुटे विधायक

कोरोना संक्रमण को देखते हुए बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा क्षेत्रवासियों की सहायता में लगातार मदद कर रहे हैं. वे जिले के अस्पताओं में जाकर स्थिति का जायजा भी ले रहे हैं. इस कोरोना काल में विधायक आम लोगों को सहायता पहुंचाने में जुटे हुए हैं. वे पहले भी अस्पतालों को सहायता कर चुके हैं. आशीष छाबड़ा अपने पैसे से खरीदकर 5 वेंटिलेटर मशीन दान कर चुके हैं. विधायक ने बेमेतरा जिला अस्पताल में 2 और बेरला कोविड अस्पताल में 3 नॉन इनवेसिव वेंटिलेटर मशीनें दान की है.

बेमेतरा में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीज ने कोविड सेंटर को दान में दिए 10 वेपोराइजर मशीन

सीएम से वायरोलॉजी लैब खोलने की कर चुके हैं मांग

बेमेतरा में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विधायक ने सीएम से वायरोलॉजी लैब खोलने की मांग भी की है. उन्होंने सीएम को बताया है कि जिले में RT-PCR जांच रिपोर्ट आने में भी देरी हो रही है. जिससे मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जांच में हो रही देरी को देखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को पत्र लिखकर बेमेतरा अस्पताल में वायरोलॉजी लैब खोलने की मांग की है.

Last Updated : May 4, 2021, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details