बेमेतरा:विधायक आशीष छाबड़ा ने शुक्रवार को बेरला का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बेरला अस्पताल, तहसील कार्यालय और सरदा धान संग्रहण केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
विधायक आशीष छाबड़ा 1 दिसंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी की तैयारियों का जायजा लेने धान संग्रहण केंद्र पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्र में फैली अव्यवस्था को देखकर नाराजगी जाहिर करते हुए तत्कालीन प्रभारी हितेश शर्मा पर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही विधायक ने कहा कि धान संग्रहण केंद्र की अव्यवस्थाओं के कारण पिछले साल कई बोरी धान बारिश में भींगकर खराब हो गया था. इस साल ऐसा नहीं होना चाहिए.
बोरियों के ऊपर कैप कवर लगाने के दिए निर्देश
इस दौरान मजदूरों ने बीते 6 महीने से करीब 15 लाख की मजदूरी भुगतान लंबित होने की जानकारी विधायक को दी. इस पर विधायक ने छावनी डीएमओ को जमकर फटकार लगाई है और जल्द से जल्द मजदूरी भुगतान करने के निर्देश दिए है. विधायक ने कहा कि अनाज की बर्बादी किसानों की मेहनत पर पानी फेरने के जैसा है. इसलिए इसकी देखरेख करना जरूरी है. विधायक ने बोरियों के ऊपर कैप कवर लगाने और शासन को आर्थिक हानि से बचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.