छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: मंडई मातर महोत्सव की धूम, विधायक आशीष छाबड़ा भी थिरके - बेमेतरा न्यूज

बेमेतरा में मंडई मातर महोत्सव मनाया गया, जिसमें विधायक आशीष छाबड़ा भी पहुंचे. इस दौरान छाबड़ा ने यादवों के साथ पारंपरिक नृत्य भी किया.

mla ashish chhabra also danced at mandai matar festival in bemetara
मंडई में जमकर नाचे आशीष छाबड़ा

By

Published : Nov 18, 2020, 1:06 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 1:17 PM IST

बेमेतरा:प्रदेश में दिवाली के बाद मंडई मातर की धूम है. बेमेतरा जिले में भी मंडई का आयोजन हुआ है. बेरला ब्लॉक के गांवों में लगातार मंडई मातर का आयोजन किया जा रहा है. क्षेत्र के ग्राम चोरभट्टी सरदा बावनलाख भिंभौरी में आयोजित मंडई मातर में क्षेत्रीय विधायक आशीष छाबड़ा पहुंचे और लाखों के विकास कार्य का भूमिपूजन किया. इस अवसर पर विधायक अपने आप को थिरकने से रोक नहीं पाए, और यदुवंशियों के साथ पारंपरिक नृत्य भी किया.

मंडई मातर में शामिल हुए विधायक आशीष छाबड़ा

मंडई मातर महोत्सव की धूम

बिरला क्षेत्र में हो रहे मंडई माता के आयोजन में विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हो रहे हैं. ग्राम चोरभट्टी में विधायक छाबड़ा ने 14 लाख रुपये की लागत से विकास कार्यों का लोकार्पण किया. जिसमें चोरभट्टी और गुनर्बोड में यादव समाज को समुदायिक भवन की सौगात दी. छाबड़ा क्षेत्र के ग्राम सरदा बवानलाख भिंभौरी में आयोजित मंडई मातर में शामिल हुए और परंपरागत राउतनाच का आनंद लिया.

पढ़ें:नहीं मिला स्ट्रेचर तो घायलों को कंधे पर ही डालकर दौड़ पड़े ASI, एक हाथ नहीं करता है काम

यादव समाज ने जीवित रखी छत्तीसगढ़ की परंपरा

मंडई मातर महोत्सव की धूम
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की परंपरा मातर महोत्सव को यादव समाज के लोगों ने जीवित रखा है. बड़े ही उत्साह हर्ष और उमंग के साथ राउत नाचा का आयोजन किया जाता है. यादव समाज के लोगों के उत्थान के लिए सरकार योजना चला रही हैं. जिनमें गौठान में पशुओं की समुचित व्यवस्था के साथ आजीविका केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है. गौठान में गोबर की खरीदी और खाद निर्माण गतिविधियों का उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करना है. 'कोरोना ने बदले हालात, सावधानी की जरूरत'
मातर महोत्सव की धूम
लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 ने हालात बदल दिए हैं उन्होंने कहा कि यह त्यौहार पहले बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता था, जिसे अब साधारण ही मनाया जा रहा है. छाबड़ा ने लोगों से कोविड के नियमों का पालन करना की अपील की.
Last Updated : Nov 18, 2020, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details