बेमेतरा: जिले के कृषि उपज मण्डी परिसर में शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक आशीष छाबड़ा ने छोटे बच्चों को विटामिन ड्राप्स पिला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. 21 जून से 23 जुलाई तक यह कार्यक्रम मनाया जा रहा है. इसमें छोटे बच्चों को विटामिन ए की ड्रॉप पिलाई जा रही है.
विधायक ने छोटे बच्चों को पिलाई दवा
नगर में शिशु संरक्षण माह अर्धवार्षिक विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें विधायक आशीष छाबड़ा ने आसमान में गुब्बारे उड़ाते हुए छोटे बच्चों को दवा पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम में जिला बेमेतरा के 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आयरन सिरप पिलाया गया.