छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: विधायक आशीष छाबड़ा ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन - बेमेतरा न्यूज

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने लोक निर्माण विभाग की ओर से स्वीकृत करोड़ों रुपये की लागत से होने वाले पहुंच मार्गों का भूमिपूजन किया. मौके पर उन्हों अपने क्षेत्र की जनता से कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित हैं.

Bhoomipujan of development works
विकास कार्यों का भूमिपूजन

By

Published : Aug 8, 2020, 5:34 PM IST

बेमेतरा: विधायक आशीष छाबड़ा ने बेमेतरा के लोक निर्माण विभाग से स्वीकृत करोड़ों के कार्यों का भूमिपूजन किया. जिसमें सभी कार्य ग्रामीण क्षेत्रों के हैं, जिससे लोगों को आवागमन के लिए सहूलियत होगी. लोक निर्माण विभाग की ओर से स्वीकृत विभिन्न पहुंच मार्गों का विधायक आशीष छाबड़ा ने भूमि पूजन किया है. इसमें नवलपुर मुख्य मार्ग से मुड़पार स्कूल पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य 49 लाख 98 हजार रुपये की लागत से होगा.

बेमेतरा में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन

इसी तरह बालसमूंद-चंदनु मुख्य मार्ग से भोईना भाठा चौक से बस्ती तक सीसी रोड पहुंच मार्ग जिसका निर्माण कार्य 19 लाख 99 हजार रुपये की लागत से किया जाएगा. खिलोरा गांव में हाई स्कूल भवन तक बनने वाला रास्ता 13.89 लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा.

पढ़ें-बेमेतरा: किसानों से ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर तकनीकी सहायक करता था अवैध वसूली, निलंबित

जेवरी गांव में बहेरघट-जेवरी मार्ग से आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 3 जेवरी तक सीसी रोड का निर्माण कार्य के लिए 19 लाख 99 हजार रुपये स्वीकृत हुए हैं. बीजाभाठ गांव में विधायक निधि से स्वीकृत कबीर समुदायिक भवन का निर्माण कार्य 5 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा. वहीं 8 लाख 77 हजार रुपये की लागत से बनने वाले आदर्श सामुदायिक पशु आश्रय स्थल का भी भूमिपूजन किया गया.

'क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित'

विधायक छाबड़ा ने संबोधन में कहा कि बिरला क्षेत्र से अलग ही लगाव है. उन्होंने बताया कि उनका बचपन से नवलपुर जेवरी आना हो रहा है और वे इस क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित हैं और वे चाहते हैं कि इस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य हों, जिसका लाभ ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को मिल सके. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी सरकार स्वीकृत कार्यों को करवा रही है. ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details