बेमेतरा: ग्राम पेंड्रीतराई में एक स्ठानीय युवती का शव बरामद किया गया है. जिससे गांव में सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक गांव में हो रहे नवधा रामायण के आयोजन में शामिल होने के लिए वह घर से निकली थी.
युवती 9 जनवरी को घर से करीब 2:30 बजे निकली थी जो रात को घर नही पहुँची. जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने सिटी कोतवाली में दर्ज कराई थी. जिसके बाद रविवार सुबह खेत में युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला.
दरअसल मामला 9 जनवरी का है जब गांव की युवती जानकी निषाद नवधा रामायण में शामिल होने घर से निकली थी. जिसके बाद युवती घर नहीं पहुंची गांव वालों ने युवती की खोजबीन की परंतु युवती नहीं मिली