बेमेतरा:नगर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते दिनों ही रात में सुनसान घरों को निशाना बना कर चोरी करने वाले 3 लोगो को पकड़ा गया था. वहीं सोमवार की रात चोरों ने नगर के बीचों बीच नेशनल हाइवे में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ कर चोरी की कोशिश की है. चोरों की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई हैं.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्राप्त साक्ष्य के अनुसार चोरों ने लगातार 1 घंटे तक एटीएम तोड़ने की कोशिश की है. जिसका सीसीटी पर पूरा रिकॉर्ड है. वहीं चोरों को जब यहां भनक लगी कि यहां सीसीटीवी भी लगा हुआ है तो सभी ने कैमरे को दूसरी दिशा में घुमा दिया. जिसके बाद चोरी का प्रयास किया गया जिसमें वह विफल रहे.