बेमेतरा: दाढ़ी थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 12 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. सफल नहीं होने पर आरोपियों ने उसे केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया. नाबालिग को इलाज के लिए राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन पीड़िता जिंदगी की जंग हार गई.
पुलिस ने इलाज के दौरान उसका बयान लिया था, जिसके आधार पर 2 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिए गए आरोपियों में एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है. ASP विमल बैस ने बताया कि राजधानी में उपचार के दौरान नाबालिग से न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बयान लिया है, जिसमें उसने आरोपियों के नाम बताए हैं. जिसके आधार पर 2 आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.