छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश के बाद जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत - बेमेतरा क्राइम न्यूज

बेमेतरा में 12 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया, सफल नहीं होने पर आरोपियों ने उसे केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया. बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पीड़िता के बयान के आधार पर दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

minor-died-after-attempt-to-burn-alive
बेमेतरा में मासूम से दरिंदगी

By

Published : Jun 24, 2020, 10:47 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 9:47 AM IST

बेमेतरा: दाढ़ी थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 12 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. सफल नहीं होने पर आरोपियों ने उसे केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया. नाबालिग को इलाज के लिए राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन पीड़िता जिंदगी की जंग हार गई.

पुलिस ने इलाज के दौरान उसका बयान लिया था, जिसके आधार पर 2 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिए गए आरोपियों में एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है. ASP विमल बैस ने बताया कि राजधानी में उपचार के दौरान नाबालिग से न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बयान लिया है, जिसमें उसने आरोपियों के नाम बताए हैं. जिसके आधार पर 2 आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बेमेतरा में मासूम से दरिंदगी

पढ़ें: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, नारायणपुर में नक्सली कैंप से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

नहीं थम रहे रेप के केस

बता दें कि जिले में नाबालिग के साथ दरिंदगी का जून में यह दूसरा मामला है. हाल ही में 2 जून को नाबालिग के साथ अनाचार का मामला सामने आया था. रेप के बाद आरोपी मासूम को नेशनल हाईवे पर तड़पता छोड़कर फरार हो गया था. जिसके बाद मामले में गृहमंत्री ने भी संज्ञान लिया था. पुलिस ने इस मामले के आरोपी ट्रक ड्राइवर को GPS की मदद से पकड़ा था. एक महीने में दूसरी घटना से पुलिस-प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं.

Last Updated : Jun 25, 2020, 9:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details