छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: मंत्री रविंद्र चौबे ने केंद्र सरकार की योजना पर साधा निशाना - bemetara news

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बेमेतरा के थान खम्हरिया पहुंचे जहां उन्होंने 7 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं पर जमकर निशाना साधा.

Minister Ravindra Chaubey
मंत्री रविंद्र चौबे

By

Published : Aug 15, 2020, 9:15 PM IST

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर थान खम्हरिया पहुंचे. जहां उन्होंने नए तहसील कार्यालय के लोकापर्ण समेत 7 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण काल में देश की सेवा कर रहे पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी, प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान किया. साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ता मितानिनों का भी सम्मान किया गया.

मंत्री रविंद्र चौबे ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

साजा विधानसभा क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने क्षेत्र में कोरोना काल के दौरान घर-घर जाकर सेवा देने वाली मितानिनों को स्वेच्छा अनुदान राशि 5-5 हजार देने की घोषणा की. उनकी उपस्थित में महिलाओं को तत्काल अनुदान दिया गया. वहीं सप्ताह में 1 दिन SDM कोर्ट को थानखम्हरिया में लगाने कलेक्टर शिव अनन्त तायल को निर्देशित किया.

स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान

पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस पर भी सियासत: केंद्र सरकार पर मुख्यमंत्री बघेल का हमला

केंद्र की योजनाओं पर साधा निशाना

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना पर जमकर निशाना साधा और प्रदेश सरकार के गोधन न्याय योजना की तारीफ की. मंत्री रविंद्र चौबे ने केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना से भूमिहीन किसान योजना से जुड़ेंगे और केंद्र सरकार के किसान सम्मान निधि योजना से ज्यादा लाभ लेंगे. प्रदेश के किसान और गरीब गोधन न्याय योजना से लाभान्वित होंगें, गोबर बेच कर आसानी से पैसा कमा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details