बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर थान खम्हरिया पहुंचे. जहां उन्होंने नए तहसील कार्यालय के लोकापर्ण समेत 7 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण काल में देश की सेवा कर रहे पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी, प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान किया. साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ता मितानिनों का भी सम्मान किया गया.
साजा विधानसभा क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने क्षेत्र में कोरोना काल के दौरान घर-घर जाकर सेवा देने वाली मितानिनों को स्वेच्छा अनुदान राशि 5-5 हजार देने की घोषणा की. उनकी उपस्थित में महिलाओं को तत्काल अनुदान दिया गया. वहीं सप्ताह में 1 दिन SDM कोर्ट को थानखम्हरिया में लगाने कलेक्टर शिव अनन्त तायल को निर्देशित किया.