छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Feb 21, 2021, 1:40 AM IST

ETV Bharat / state

बेमेतरा: मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने दी करोड़ों की सौगात

बेमेतरा में पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया है. मंत्री ने जिले को 2 करोड़ 9 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है.

Minister Guru Rudra Kumar started development works
मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने दी करोड़ों की सौगात

बेमेतरा:छत्तीसगढ़ के पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार बेरला ब्लॉक के ग्राम सांकरा पहुंचे थे. उन्होंने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकर्पण और भूमिपूजन किया है. कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा और जिला पंचायत सदस्य शशिप्रभा गायकवाड़ भी मौजूद थे. मंत्री ने जिले को 2 करोड़ 9 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है.

CM भूपेश ने की मंत्री गुरु रुद्र कुमार के विभागों के बजट प्रस्तावों पर चर्चा

  • लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ओर से आनंदगांव में रेट्रोफिटिंग कार्य के लिए 77.75 लाख रुपए.
  • हसदा में रेट्रोफिटिंग कार्य में 88.04 लाख के कार्य का भूमिपूजन किया.
  • ग्राम सांकरा में बस्ती पहुंच मार्ग के लिए 19 लाख 97 हजार रुपए की सौगात दी.
  • मुख्यमार्ग से मिडिल स्कूल मार्ग के लिए 19 लाख 90 हजार रुपए.
  • संस्कृतिक मंच निर्माण के लिए 2 लाख 50 हजार रुपए.
  • गौरा चौरा के लिए 1 लाख रुपए के कार्यों का लोकर्पण और भूमिपूजन किया.

अंचल के गांवो को पानी टंकी की सौगात
अंचल के ग्रामीणों की मांग पर पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने ग्राम सांकरा, सलधा, सिलघट, आनंदगाव, बहेरा, कोहड़िया, उफरा लावतरा गांवो में पानी टंकी निर्माण के लिए घोषणा की है. वहीं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मंत्री गुरु रुद्र कुमार के सांकरा पहुंचने पर युवाओं ने बाइक रैली निकाल कर स्वागत भी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details