बेमेतरा: कोरोना वायरस का संक्रमण प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है. रोज नए जगहों से मामलों की पुष्टि हो रही है. बेमेतार ब्लाक से सटे ग्राम ढोलिया के क्वॉरेंटाइन सेंटर में शनिवार को एक महिला में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. बता दें कोरोना संक्रमण की जानकारी को CHMO डॉ सतीश शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. इसके साथ ही बेमेतरा जिले में अब तक 21 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो हुई है. जिसमे 8 मरीजों का इलाज अब भी जारी है. वहीं 13 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिनका इलाज राजधानी रायपुर में चल रहा था.
बता दें कई जिलों में प्रशासन ने अब तक कोरोना के इलाज के लिए अस्पताल की व्यावस्ठा नहीं कर सका हैं. ऐसे में मरीजों को रायपुर और बिलासपुर भेजा जा रहा है. ढोलिया क्वॉरेंटाइन सेंटर में मिली कोरोना संक्रमित महिला को इलाज के लिए रायपुर एम्स में भेजा जा रहा है. CHMO डॉ सतीश शर्मा ने कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि करते हुए बताया की ग्राम ढोलिया क्वॉरेंटाइन सेंटर में हाल ही में उत्तरप्रदेश के लखनऊ से लौटी प्रवासी मजदूर महिला में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. महिला की ट्रैवल हिस्ट्री निकाला जा रहा है.