बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ जा रहा है. बेमेतरा जिले से भी नए कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है. जिला प्रशासन लगातार अपने स्तर पर काम कर रहा है. बेमेतरा कलेक्टर शिव अनंत तायल ने जिले के सभी सात नगरीय निकायों को कंटेनमेंट जोन बना दिया है (Containment Zone of Bemetara ) . कंटेनमेंट जोन के लिए कुछ नए नियम निर्धारित किए गए हैं. लेकिन व्यापारी इसका विरोध कर रहे हैं.
- सुबह 6 बजे से लेकर के दोपहर 2 बजे तक दुकान खोलने का समय निर्धारित किया गया है.
- 2 बजे के बाद दुकानें बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.
- कोरोना संक्रमण रोकथाम के नियमों के पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
व्यपारियों ने शासन-प्रशासन पर लगाया दोहरी नीति का आरोप
कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के बावजूद शराब दुकान खुल रहे हैं. जिसे लेकर व्यापारियों में शासन-प्रशासन के प्रति गुस्सा नजर आ रहा है. व्यापारियों ने शासन से शराब दुकानों का संचालन भी 2 बजे के बाद बंद करने की मांग की है. नगर के व्यापारियों का कहना है कि यदि सभी दुकानें 2 बजे के बाद बंद कराई जा रही हैं तो शराब की सरकारी दुकानें भी 2 बजे के बाद बंद कराई जाएं. अन्य दुकानों के मुकाबले शराब दुकान पर अधिक भीड़ जमा हो रही है.
आज से 14 अप्रैल तक दुर्ग में टोटल लॉकडाउन
दुकानों में जुट रही भीड़