बेमेतरा: हिंदू देवी देवताओं के फोटो युक्त पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ महिला वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष अर्चना शर्मा की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर शिव अनन्त तायल और एसपी दिव्यांग पटेल को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान बड़ी संख्या में राष्ट्रीय हिंदू महासंघ महिला वाहिनी के लोग मौजूद रहे.
राष्ट्रीय हिंदू महासंघ महिला वाहिनी ने कलेक्टर से मांग की है कि दीपावली पर्व के मद्देनजर बाजार में देवी-देवताओं की फोटो युक्त पटाखों की बिक्री जोरों शोरों से की जा रही है. इस पर तत्काल रोक लगाया जाए जिससे जिससे लोगों की भावनाएं आहत न हो. ज्ञापन में उन्होंने लिखा कि दीपावली हिंदुओं का एक प्रमुख त्योहार है. ऐसे में जिस देवी-देवताओं की हम पूजा करते हैं उन्हीं को अपमान पूर्वक उपयोग में लाया जाना उचित नहीं है.