छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा जनपद सीईओ से नाराज हुए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने छोड़ी बैठक - जनपद पंचायत अध्यक्ष कुमारी बाई जायसवाल

जनपद पंचायत बेमेतरा में सामान्य सभा का आयोजन हुआ था. बैठक शुरू होने के कुछ देर बाद जनपद पंचायत अध्यक्ष कुमारी बाई जायसवाल, उपाध्यक्ष मिथलेश वर्मा समेत कुल 22 सदस्य बैठक से बाहर आ गए. सभी ने सीईओ की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए.

Members of Janpad Panchayat angered during general meeting held in Bemetara
अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने छोड़ी बैठक

By

Published : Feb 19, 2021, 5:02 AM IST

Updated : Feb 19, 2021, 3:18 PM IST

बेमेतरा: जनपद पंचायत सदस्यों ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई थी. लेकिन बैठक शुरू होने के ही कुछ देर बार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी 22 सदस्य बैठक छोड़कर निकल गए. बताया जा रहा है कि सभी सदस्य जनपद पंचायत CEO की कार्यप्रणाली से नाराज थे. इसी बात को लेकर उन्होंने बैठक का विरोध किया.

नाराज हुए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने छोड़ी बैठक

जानकारी के अनुसार लंबे समय से बेमेतरा जनपद पंचायत CEO रवि कुमार की कार्यप्रणाली को लेकर सदस्यों में नाराजगी चल रही है. जनपद पंचायत सदस्यों की नाराजगी आज हुए बैठक में भी नजर आई. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत सभी 22 सदस्य बैठक छोड़कर बाहर निकल गए. वहीं सदस्यों ने कहा कि जनपद पंचायत में एक-दो समिति ऐसी हैं, जिसकी आज तक बैठक ही नहीं हुई है. वहीं कई रोजगार सहायक और सचिवों के शिकायत पर भी सीईओ उन पर मेहरबान हैं.

बेमेतरा: मारो में तीसरे दिन भी जारी रहा शराब दुकान का विरोध

मामले को लेकर दोनों पक्षों के अलग-अलग तर्क

जनपद पंचायत अध्यक्ष कुमारी बाई जायसवाल ने कहा कि CEO हमारी बातों को नहीं सुनते हैं. इसलिए बैठक कक्ष से बाहर आ गए हैं. जनपद CEO रवि कुमार ने कहा कि सदस्य पंचायत में अपने स्थान पर अपने पति या प्रतिनिधि को बैठक में बैठाना चाहते थे. जिसका उन्होंने विरोध किया. जिसके बाद सदस्य सामान्य सभा की बैठक छोड़ कर चले गए. उन्होंने कहा कि सभी समिति की बैठक संबंधित सचिवों की ओर से समय-समय पर ली जा रही है.

Last Updated : Feb 19, 2021, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details