बेमेतरा: जनपद पंचायत सदस्यों ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई थी. लेकिन बैठक शुरू होने के ही कुछ देर बार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी 22 सदस्य बैठक छोड़कर निकल गए. बताया जा रहा है कि सभी सदस्य जनपद पंचायत CEO की कार्यप्रणाली से नाराज थे. इसी बात को लेकर उन्होंने बैठक का विरोध किया.
जानकारी के अनुसार लंबे समय से बेमेतरा जनपद पंचायत CEO रवि कुमार की कार्यप्रणाली को लेकर सदस्यों में नाराजगी चल रही है. जनपद पंचायत सदस्यों की नाराजगी आज हुए बैठक में भी नजर आई. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत सभी 22 सदस्य बैठक छोड़कर बाहर निकल गए. वहीं सदस्यों ने कहा कि जनपद पंचायत में एक-दो समिति ऐसी हैं, जिसकी आज तक बैठक ही नहीं हुई है. वहीं कई रोजगार सहायक और सचिवों के शिकायत पर भी सीईओ उन पर मेहरबान हैं.