बेमेतरा: केशडबरी में संचालित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानपाठक कक्ष के नीचे एक्सपायर हो चुकी दवाईयां मिली है. ये दवाईयां आयरन की है, जिसे बच्चों में बांटी जानी थी, लेकिन लापरवाही के कारण ये दवाईयां रखे-रखे एक्सपायर हो गई.
बच्चों में बांटी जानी थी आयरन की गोली, रखे-रखे हुई एक्सपायर - Medicines
बच्चों में बांटी जाने वाली दवाईयां रखे-रखे एक्सपायर हो गई, हेड मास्टर ने अपनी गलती कबूली.
आयरन की गोली एक्सपायर
दरअसल, ये पूरा मामला बेरला जनपद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत केशडबरी का है. प्रधानपाठक कक्ष के नीचे पड़ी दवाईयों पर शिक्षकों ने कहा कि, 'ये दवाईयां स्कूल में रखे-रखे एक्सपायर हुई है'.
वहीं प्रधानपाठक ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि, 'हमारी गलती के कारण दवाईया बांटी नहीं गई, जो रखे-रखे एक्सपायर हो गई. ये स्कूल की लापरवाही के कारण हुआ है'.
Last Updated : Feb 12, 2020, 8:10 PM IST