बेमेतरा: बेमेतरा के कठिया किरतपुर गांव की बांस फैक्टरी में बीती रात आगजनी हो गयी. आग लगने का पता चलते ही कर्मचारी और गांववालों ने आग बुझाने की कोशिश की. गांववालों ने दमकल विभाग को भी सूचना दी, लेकिन जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, फैक्ट्री का सबकुछ जलकर खाक हो गया था. हालांकि बेमेतरा से आई फायर ब्रिगेड ने देर रात आग पर काबू पाया.
बांच फैक्ट्री के सारे सामान जलकर खाक:पूरी घटना बेमेतरा जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर के कठिया (किरितपुर) गांव की है. यहां गणेश वर्मा की भव्य सृष्टि उद्योग (बांस फैक्टरी) नाम की बांस को प्लास्टिक कोटेड करने वाली फैक्टरी है. जहां बीती रात आगजनी हो गई. देखते ही देखते आग की लपटें पूरे फैक्टरी को अपने आगोश में ले लिया. फैक्टरी गांव से दूर भी है. गांव वालों ने जब आग की लपटें देखी, तो संबंधित विभाग को आगजनी की सूचना दी.