छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा के बांस फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक - फैक्ट्री में लगी भीषण आग

Massive Fire Broke Out In Bemetara बेमेतरा के कठिया किरतपुर गांव के बांस फैक्ट्री में बीती रात बड़ा हादसा हो गया. फैक्टरी में बीती रात आगजनी हो गयी. जिससे लाखों के समान जलकर खाक हो गया.

massive fire broke out in Bemetara
बांस फैक्ट्री में लगी भीषण आग

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 8, 2024, 2:21 PM IST

Updated : Jan 8, 2024, 2:42 PM IST

बांस फैक्ट्री में लगी भीषण आग

बेमेतरा: बेमेतरा के कठिया किरतपुर गांव की बांस फैक्टरी में बीती रात आगजनी हो गयी. आग लगने का पता चलते ही कर्मचारी और गांववालों ने आग बुझाने की कोशिश की. गांववालों ने दमकल विभाग को भी सूचना दी, लेकिन जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, फैक्ट्री का सबकुछ जलकर खाक हो गया था. हालांकि बेमेतरा से आई फायर ब्रिगेड ने देर रात आग पर काबू पाया.

बांच फैक्ट्री के सारे सामान जलकर खाक:पूरी घटना बेमेतरा जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर के कठिया (किरितपुर) गांव की है. यहां गणेश वर्मा की भव्य सृष्टि उद्योग (बांस फैक्टरी) नाम की बांस को प्लास्टिक कोटेड करने वाली फैक्टरी है. जहां बीती रात आगजनी हो गई. देखते ही देखते आग की लपटें पूरे फैक्टरी को अपने आगोश में ले लिया. फैक्टरी गांव से दूर भी है. गांव वालों ने जब आग की लपटें देखी, तो संबंधित विभाग को आगजनी की सूचना दी.

लाखों की सामग्री और मशीनें स्वाहा: इस आगजनी में लाखों के समान जलकर खाक हो गए हैं. जब तक फायर ब्रिगेड वाहन मौके तक पहुंचती, तब तक फैक्टरी में रखे लाखों के बांस, 2 वाहन और मशीन जलकर खाक हो चुके थे. आगजनी के कारणों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है.

फैक्ट्री में अग्निशमन यंत्र न होना बड़ी लापरवाही:बताया जा रहा है कि आगजनी से बचाव के लिए फैक्टरी में कोई अग्निशमन यंत्र नहीं था. इस वजह से आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जा सका. गौरतलब है कि लाखों करोड़ों की फैक्ट्री की सुरक्षा के लिए लोग लापरवाही बरतते हैं. जिसकी वजह से अक्सर ऐसा देखा जाता है कि आगजनी होने पर अग्निशमन यंत्र नहीं होता, जिससे आग को फैलने से रोकना मुश्किल होता है.

'आदिवासी मुख्यमंत्री के राज में आदिवासियों को अत्याचार का सामना करना पड़ रहा है': दीपक बैज
कांकेर के पखांजूर में बीजेपी नेता असीम राय की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अंबिकापुर दौरे पर, कार्यकर्ता सम्मेलन में करेंगे शिरकत
Last Updated : Jan 8, 2024, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details