छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: शादीशुदा युवती की कोरोना संक्रमण से मौत, 2 नए मरीजों की भी पहचान

बेमेतरा में कोरोना संक्रमण की शिकार हुई एक शादीशुदा युवती जिंदगी का जंग हार गई. राजधानी के एम्स में उसका इलाज चल रहा था. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. 21 अगस्त को युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी.

married-woman-died-due-to-corona-virus
शादीशुदा युवती की कोरोना संक्रमण से मौत

By

Published : Aug 23, 2020, 1:01 AM IST

बेमेतरा: लगातार प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण अपना कहर बरपा रहा है. आए दिन सैकड़ों नए कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है. जिले में कोरोना संक्रमण से शनिवार को दूसरी मौत हुई है. नवागढ़ के ठेंगाभाट की 27 साल की शादीशुदा युवती 21 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके बाद उसे राजधानी के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.

जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सतीश कुमार शर्मा ने युवती के मौत की पुष्टि की है. बता दें इससे पहले एक शिक्षक की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी. बेरला ब्लॉक में पदस्थ शिक्षक की ड्यूटी कंटेंनमेंट जोन में लगी थी. जिसके बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसका इलाज किया जा रहा था. लेकिन बचाया नहीं जा सका था. घटना के बाद प्रांतीय और जिला शिक्षक संघ ने प्रशासन से मुआवजा और बीमा की मांग की थीं.

पढ़ें:नारायणपुर: नक्सलवाद का रास्ता छोड़ 2 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

जिले में 213 पहुंचा आकंड़ा, 199 हुएस्वस्थ

जिले में कोरोना संक्रमण के अब तक 213 मामले सामने आए हैं. जिसमे 199 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैम. वहीं 12 पॉजिटिव मरीजों का उपचार जारी है. 2 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है. शनिवार को जिले से 2 कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. शनिवार को 13 पॉजिटिव मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है. बता दें हाल के दिनों में ही कोरोना संक्रमण के नए मरीज मिलने के आंकड़ों ने प्रदेश में हजार की संख्या को पार कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details