बेमेतरा: लगातार प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण अपना कहर बरपा रहा है. आए दिन सैकड़ों नए कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है. जिले में कोरोना संक्रमण से शनिवार को दूसरी मौत हुई है. नवागढ़ के ठेंगाभाट की 27 साल की शादीशुदा युवती 21 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके बाद उसे राजधानी के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.
जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सतीश कुमार शर्मा ने युवती के मौत की पुष्टि की है. बता दें इससे पहले एक शिक्षक की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी. बेरला ब्लॉक में पदस्थ शिक्षक की ड्यूटी कंटेंनमेंट जोन में लगी थी. जिसके बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसका इलाज किया जा रहा था. लेकिन बचाया नहीं जा सका था. घटना के बाद प्रांतीय और जिला शिक्षक संघ ने प्रशासन से मुआवजा और बीमा की मांग की थीं.