बेमेतरा:जिले में कोरोना पॉजिटव के मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है. जिन क्वॉरेंटाइन सेंटरों में पॉजिटिव मरीज पाए गए थे, उसके आसपास के क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन(Containment Zone) घोषित किया गया है. संबंधित क्वॉरेंटाइन सेंटरों के आसपास 3 से 7 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांव को बफर जोन घोषित किया गया है. इन जगहों पर स्वास्थ्य और पुलिस विभाग की टीम तैनात कर दी गई है.
साजा क्षेत्र के थानखम्हरिया तहसील के ग्राम सौंरी और भुसण्डी में तीन कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने के बाद दोनों गांव को कंटेनमेंट जोन(Containment Zone) घोषित किया है. ग्राम पंचायत सौंरी और आश्रित ग्राम भुसंडी के प्रभारी, साजा एसडीएम (SDM)आशुतोष चतुर्वेदी, साजा नायब तहसीलदार तार सिंह खरे, को बनाया गया है. जारी आदेश में ग्राम सौंरी, भुसंडी सैगोना, मटिया, अकोला, खाती को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. संबंधित कंटेनमेंट जोन के अलावा तीन किलोमीटर के घेरे को बफर जोन में शामिल किया गया है.
तरपोंगी एवम बोरतरा कन्टेनमेंट जोन
बेमेतरा जिले के नवागढ़ तहसील के ग्राम तरपोंगी और बोरतरा में कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए थे. इन दोनों गांव को भी कंटेनमेंट(Containment Zone) जोन घोषित किया है. ग्राम तरपोंगी और बोरतरा के लिए प्रभारी, पर्यवेक्षण अधिकारी एसडीएम(SDM)नवागढ़ डीआर डाहिरे, अधिकारी तहसीलदार नवागढ़ कुमारी रेणुका रात्रे को बनाया गया है.