बेमेतरा:कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए जिले की अलग-अलग समितियां, संस्थाएं और आम जनता अपने-अपने स्तर पर जरूरतमंद लोगों के लिए आर्थिक सहायता राशि का सहयोग कर रहे हैं. इसी क्रम में बेमेतरा के नवागढ़ के श्री सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया मंदिर समिति, बुचीपुर की तरफ से मुख्यमंत्री सहायता कोष मे 51 हजार रुपये का चेक कलेक्टर शिव अनंत तायल को सौंपा गया.
बेमेतरा: बुचीपुर के महामाया देवी मंदिर ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए 51 हजार रुपये
कोरोना संकट में जरूरतमन्दों की मदद करने के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में बेमेतरा के नवागढ़ के श्री सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया मंदिर समिति, बुचीपुर की तरफ से 51 हजार रुपये का चेक कलेक्टर शिव अनंत तायल को सौंपा गया.
महामाया मंदिर ने सीएम कोष में दिया दान
बता दें, कि कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर सहयोग करने नगर के जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों के साथ ही मंदिर-देवालय के ट्रस्ट भी आगे आ रहे हैं. नवागढ ब्लॉक के सिध्द शक्तिपीठ महामाया धाम बुचिपुर ट्रस्ट ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 51 हजार की राशि का चेक दिया है.
इस अवसर पर मंदिर के सर्वराकार दत्त जेनपुरी गोस्वामी मंदिर सेवा समिति अध्यक्ष सुरेश वर्मा, सचिव तोसुराम साहू उपस्थित थे.