छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

3 जिलों के बदले गए DEO, मधुलिका तिवारी को मिली बेमेतरा की कमान - Bemetara news

छत्तीसगढ़ शासन ने शिक्षा विभाग में प्रशासनिक सर्जरी की है,जिसके तहत तीन DEO का तबादला किया गया है. वहीं मधुलिका तिवारी बेमेतरा की जिला शिक्षा अधिकारी बनाई गई हैं.

Transfer of District Education Officers
शिक्षा अधिकारियों का तबादला

By

Published : Jul 31, 2020, 9:46 PM IST

बेमेतरा : छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के 3 जिला शिक्षा अधिकारियों का तबादला किया है. वहीं शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग की प्राचार्य मधुलिका तिवारी की पदोन्नति की गई है, जिसके बाद अब उन्हें बेमेतरा का जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है.

जिला शिक्षा अधिकारियों का तबादला

शिक्षा विभाग ने 31 जुलाई को मंत्रालय महानदी भवन से आदेश जारी करते हुए, बेमेतरा, बलौदाबाजार और नारायणपुर के जिला शिक्षा अधिकारियों का तबदला किया है.

सात दिन के भीतर कार्यभार संभालने का निर्देश

जारी आदेश के मुताबिक, बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव का स्थानांतरण बलौदाबाजार जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में किया गया है. वहीं बलौदाबाजार जिला शिक्षा अधिकारी आरके वर्मा का ट्रांसफर लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर किया गया है. नारायणपुर के जिला शिक्षा अधिकारी गिरधर मरकाम को उप संचालक लोक शिक्षा संचालनालय रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है. वहीं एम आर मंडावी प्राचार्य जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान नारायणपुर का शिक्षा अधिकारी बनाया गया है. जारी आदेश के मुताबिक स्थानांतरित अधिकारियों को नवीन पदस्थापना के स्थान पर 7 दिन के भीतर अनिवार्य रूप से कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है.

पढ़ें:- जशपुर: राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पहाड़ी कोरवा किसान को मिला वन अधिकार पत्र

हर साल 1 जुलाई से नए शिक्षा सत्र शुरू हो जाती है,लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी की वजह सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखा गया है. वहीं इस बार कोरोना के कारण बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट भी देरी से जारी किया गया है. वहीं कई निजी संस्थाओं द्वारा बच्चों को ऑनलाइन स्टडी कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details