बेमेतरा : शहर के सिद्ध शक्तिपीठ मां भद्रकाली, शीतला मां, महामाया दुर्गा समेत अन्य देवी मंदिरों में रविवार को शुभ ब्रह्म मुहूर्त में विशेष पूजा पाठ कर ज्योति प्रज्ज्वलित की गई. आज से पूरा नगर शक्ति की भक्ति में 9 दिन तक डूबा रहेगा. वहीं पहले दिन, तृतीया, पंचमी और अष्टमी को माता का विशेष श्रृंगार किया जाएगा. मंदिरों में मांदर की थाप और मंजीरे की झंकार गूंजेगी.
बेमेतरा : देवी मंदिरों में गूंजे जयकारे, दीप हुए प्रज्ज्वलित
बेमेतरा जिले में कबीर कुटी बस स्टैंड, बाजारपारा प्रताप चौक, कुर्मीपारा मोहभट्टा रोड और सिंधीपारा सहित आस-पास के सभी गांवों में विशेष साज-सज्जा कर भव्य दुर्गा पंडाल बनाया गया है, जो नगर की शोभा में चार चांद लगा रहे हैं. नगर के चौक चौराहों में भगवा-पताका और सड़क किनारे झालर लाइट लगे हुए हैं.
9 दिन तक माता की भक्ति में डूबेगा शहर
नगर के कबीर कुटी बस स्टैंड, बाजारपारा प्रताप चौक, कुर्मी पारा मोहभट्टा रोड और सिंधी पारा सहित आसपास के सभी गांवों में विशेष साज सज्जा कर भव्य दुर्गा पंडाल बनाया गया है, जो नगर की शोभा में चार चांद लगा रहे हैं. नगर के चौक चौराहों में भगवा पताका और सड़क किनारे झालर लाइट से शहर जगमगा रहा है.
नवरात्र शुरू होते ही देवी मंदिरों के पास नारियल चुनरी की दुकानें सज गई है. नगर में मां भद्रकाली मंदिर के पास जसगीत, सेवागीत गाते हुए लोगों ने देवी की आराधना की.
Last Updated : Sep 29, 2019, 7:19 PM IST