बेमेतरा: साजा नगर पंचायत बेमेतरा जिले की सबसे प्रमुख नगर पंचायत और कांग्रेस का गढ़ माना जाती है. साजा क्षेत्र टमाटर उत्पादन के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है. साजा नगर पंचायत कृषि प्रधान इलाका है. साजा से सटे मौहाभाठा गांव से प्रदेश के कृषि मंत्री भी आते हैं. साजा क्षेत्र शुरू से कांग्रेस का गढ़ रहा है.
साजा नगर पंचायत: कांग्रेस के गढ़ में मूलभूत समस्याओं का अंबार - नगरीय निकाय चुनाव
साजा विधानसभा शुरू से ही कांग्रेस का गढ़ रही है. नगर पंचायत और सेवा सहकारी समिति के चुनाव में भी कांग्रेस का दबदबा रहता है. 15 वार्ड वाले साजा में कुल 4200 मतदाता हैं. जिसमें 2161 पुरुष और 2039 महिला मतदाताओं की संख्या है. साजा नगर पंचायत के वार्डों में सबसे बड़ी समस्या साफ सफाई की है.
साजा नगर पंचायत के ज्यादातर वार्डों में किसानों की जनसंख्या ज्यादा है, कुछ व्यपारी वर्ग के लोग भी रहते हैं. साजा नगर पंचायत 2003 में अस्तित्व में आई, फिलहाल इस नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं.
साजा विधानसभा शुरू से ही कांग्रेस का गढ़ रहा है. नगर पंचायत और सेवा सहकारी समिति के चुनाव में भी कांग्रेस का दबदबा रहता है. 15 वार्ड वाले साजा में कुल 4200 मतदाता हैं. जिसमें 2161 पुरुष और 2039 महिला मतदाताओं की संख्या है. साजा नगर पंचायत के वार्डों में सबसे बड़ी समस्या साफ सफाई की है. शहर से जल निकासी भी यहां की प्रमुख समस्या है. शहर में पेयजल संकट के साथ तमाम वार्डों में मूलभूत सुविधाओं का आभाव है.