बेमेतरा: भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन के लिए रंग-बिरंगी राखियों से बाजार सज कर तैयार है. शहर के नवीन बाजार, राम मंदिर चौक में सैकड़ों राखी की दुकानें ग्राहकों को आकर्षित कर रही हैं. बड़ी संख्या में लोग राखियां खरीदने पहुंच रहे हैं.
मिठाई दुकानों में भी लंबी लाइन
त्योहारी सीजन शुरू होते ही बाजार एक बार फिर गुलजार हुआ है. ईद पर भी कपड़ों की जमकर खरीददारी हुई और अब राखी खरीदने लोग बाजार पहुंच रहे हैं. साथ ही मिठाई दुकानों में भी ग्राहकों की लंबी कतार देखने को मिल रही है.