बेमेतरा:लोकसभा सांसद विजय बघेल की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति 'दिशा' की बैठक आयोजित की गई है. समिति के अध्यक्ष सांसद बघेल ने बैठक में केंद्र सरकार की संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान सांसद बघेल ने लोगों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने को लेकर दिशा निर्देश दिए. सांसद बघेल ने विभिन्न निर्माण कार्यों को समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए. इन कार्यों में गुणवता का भी विशेष रूप से ध्यान रखने के निर्देश दिए.
सांसद विजय बघेल ने 'दिशा' की ली बैठक पढ़ें: दुर्ग: उड़नदस्ता कार्यालय निजी मकान में संचालित, कलेक्टर ने लिया संज्ञान, जांच के बाद होगी कार्रवाई
सांसद बघेल ने प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना के संबंध में जानकारी ली. इसके पहले अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ दिलाने के निर्देश दिए. मनरेगा कार्यों में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. सांसद ने जलजीवन मिशन के अन्तर्गत वर्ष 2023-24 तक हर घर नल योजना के तहत पेयजल मुहैया कराने की बात कही. बघेल ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के संबंध में भी जानकारी ली.
लोकसभा सांसद विजय बघेल ने बेमेतरा में दिश समिति की बैठक की पढ़ें:दुर्ग: सांसद विजय बघेल का अनशन खत्म, रमन सिंह का सरकार पर भाजपा कार्यकर्ताओं को टारगेट कर जेल भेजने का आरोप
सांसद ने बिजली विभाग को दिए कई दिशा निर्देश
सांसद बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं की वास्तविक और जरूरत मंद लोगों को लाभ दिलाया जाना है. पंचायत एवं नगरीय निकाय के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने बिजली बिल अधिक आने के संबंध में शिकायत की. सांसद ने बिजली विभाग के अधिकारियों को परीक्षण करने के निर्देश दिए.
लोकसभा सांसद विजय बघेल बेमेतरा जिले के दौरे पर रहे सांसद ने सड़क सुरक्षा समिति की ली बैठक
बेमेतरा में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई. सांसद ने कहा कि मानव जीवन अनमोल है. उन्होंने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जाहिर की. यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. बैठक में ब्लैक स्पाॅट की पहचान, सुधार के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा नियत प्रोटोकाल, कैलेंडर के अनुसार कार्रवाई, सड़कों का यातायात संकेतक, चेतावनी, ट्रैफिक काॅलिंग, ड्राइविंग में विचलित करने वाले होर्डिंग्स हटाए जाने समेत कई दिशा निर्देश दिए.