छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: 29 और 30 जुलाई को किराना दुकानों में बिकेगी राखियां, 6 अगस्त तक बढ़ा लॉकडाउन - छत्तीसगढ़ लॉकडाउन अपडेट

बेमेतरा में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 6 अगस्त तक कर दी गई है. बेमेतरा कलेक्टर शिव अनंत तायल ने कोरोना के बढ़ते केसों की वजह से ये फैसला लिया है. हालांकि रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए बेमेतरा में 29 और 30 जुलाई को किराना दुकानों में राखियां बिकेंगी.

Lockdown till 6 August in Bemetra
बेमेतरा में 6 अगस्त तक लॉकडाउन

By

Published : Jul 29, 2020, 10:09 AM IST

बेमेतरा: जिले में कोरोना वायरस के नियंत्रण के मद्देनजर कलेक्टर शिव अनंत तायल ने 2 अगस्त तक लॉकडाउन किया था, जिसकी अवधि बढ़ाकर अब 6 अगस्त तक कर दी है. हालांकि रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए बेमेतरा में 29 और 30 जुलाई को किराना दुकानों में राखियां बिकेंगी. इन दो दिनों में सुबह 6 बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक किराना दुकानों में राखी बेचने और मिठाई दुकान खोलने की अनुमति दी गई है.

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर ने जारी किया आदेश

जारी आदेश में कहा गया है कि बेमेतरा में बीते दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा देखा गया है. जिले में अब तक 127 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इसके नियंत्रण के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाना जरूरी हो गया है, इसलिए 6 अगस्त की मध्य रात्रि तक लॉकडाउन घोषित किया जा रहा है.

बेमेतरा में 6 अगस्त तक लॉकडाउन

29 और 30 जुलाई को मिलेगी राखी, खुलेंगे किराना दुकान

जारी आदेश के मुताबिक, किराना दुकानों में राखी और अन्य त्योहारों में उपयोग में आने वाली सामग्रियां बेचने की अनुमति दी गई है. वहीं मिठाई दुकान 2 दिनों के लिए खोलने के आदेश दिए गए हैं.

29 और 30 जुलाई को अनुमति प्राप्त सभी दुकानों का संचालन 6 से 10 बजे तक ही हो सकेगा. वहीं 31 जुलाई से 6 अगस्त तक पुराने आदेश के अनुसार अनुमति प्राप्त दुकानों का संचालन सुबह 8 बजे से 4 बजे तक हो सकेगा.

कलेक्टर ने जारी किया आदेश

बाजार के मुख्य मार्ग को किया गया सील

बता दें कि बीते सोमवार को बाजार जाने वाले मुख्य मार्ग के पास रहने वाले एक डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद बाजार के मुख्य मार्ग को सील कर इसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. हालांकि डॉक्टर के परिजनों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली.

2 दिन किराना दुकानो में बिकेंगी राखी

ABOUT THE AUTHOR

...view details