बेमेतरा: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं लॉकडाउन के बाद काम बंद होने की वजह से लगातार दूसरे राज्यों से मजदूर अपने गृहग्राम पहुंच रहे हैं. बाहर से आए हुए मजदूरों से कोरोना का संक्रमण न फैले इसके लिए सावधानी बरती जा रही है. वहीं उन्हें संबंधित क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रखा जा रहा है. बेमेतरा में भी मजदूरों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं.
संबंधित अधिकारियों की जानकारी इन क्वॉरेंटाइन सेंटरों में लगातार अनियमितताओं की शिकायतें मिल रही थी, जिसकी निगरानी के लिए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही इनका मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है. जिन्हें स्वास्थ्य परीक्षण और भोजन व्यवस्था सहित 13 बिन्दुओं पर जांच करना होगा.
क्वॉरेंटाइन सेंटरों से मिल रही शिकायतें अधिकारियों को करनी होगी निगरानी
बता दे कि जिले के शहर और गांवों के शासकीय स्कूलों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां व्यवस्थाओं को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं. कहीं मजदुरों के क्वॉरेंटाइन सेंटर से बाहर आने की शिकायत है, तो कहीं अव्यवस्थाओं के चलते मजदूरों को परेशानी हो रही है. जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन ने एक टीम बनाकर क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर निगरानी रखने की जिम्मेदारी सौंपी है. इन अधिकारियों को 13 बिंदूओं के आधार पर क्वॉरेंटाइन सेंटरों की व्यवस्था पर नजर रखना होगा.
पढ़े: रायपुर रेल मंडल के 'नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवक' कर रहे सराहनीय काम
इन अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
- जिले के बेमेतरा ब्लॉक के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की कार्यपालन अभियंता आशालता गुप्ता को नियुक्त किया गया है. जिनका मोबाइल नंबर 9424119710 है. इन्हें बेमेतरा ब्लॉक के क्वॉरेंटाइन सेंटरों के निरीक्षण के जिम्मा सौंपा गया है.
- जल संसाधन के कार्यपालन अभियंता कुलदीप नारंग को बरेला ब्लॉक की जिम्मेदारी सौंपी गई है, इनका मोबाइल नंबर 9993728337 है.
- जिला पंजीयक सुशील खलखो को साजा ब्लॉक की जिम्मेदारी दी गई है, इनका मोबाइल नंबर 9424127395 है.
- खनिज अधिकारी मुरेन्द्र जोशी को नवागढ़ ब्लॉक के क्वारेंटाइन सेंटरो के निरीक्षण का जिम्मा सौंपा गया है, इनका मोबाइल नंबर 7974183629 है.