बेमेतरा:जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर शिव अनंत तायल ने 7 अगस्त तक जिले में लॉकडाउन की घोषणा की है. इसके साथ ही कलेक्टर ने 30 जुलाई से 6 अगस्त तक देशी-विदेशी फुटकर मदिरा दुकानों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं. इस अवधि में काउंटर बिक्री बंद कर लिकर की होम डिलीवरी की अनुमति दी गई है. बेमेतरा जिला पंचायत सभापति ने कलेक्टर को इस फैसले को लेकर आभार जताया है.
पढ़ें-बेमेतरा: लॉकडाउन में शराब दुकान खुलने का विरोध, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सभापति राहुल योगराज टिकरिहा लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानों की मांग को लेकर लगातार सांकेतिक प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने शराब की दुकान बंद किए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को पत्र भी लिखा था. जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने चखना की दुकानों को तुरंत बंद करवाया था. कलेक्टर ने गुरुवार को पत्र जारी कर बेमेतरा जिला में संचालित सभी शराब दुकानों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है.