छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा में शराब की होम डिलीवरी आज से शुरू, 6 अगस्त तक बंद रहेंगी दुकानें

बेमेतरा कलेक्टर ने जिले में 6 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी किया है. इसके साथ ही इस दौरान जिले में मौजूद शराब की सभी दुकानें भी बंद रहेंगी. कलेक्टर ने शराब की होम डिलीवरी किए जाने की अनुमति दी है.

Bemetara Collectorate
बेमेतरा कलेक्ट्रेट

By

Published : Jul 30, 2020, 2:45 PM IST

Updated : Jul 30, 2020, 4:52 PM IST

बेमेतरा:जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर शिव अनंत तायल ने 7 अगस्त तक जिले में लॉकडाउन की घोषणा की है. इसके साथ ही कलेक्टर ने 30 जुलाई से 6 अगस्त तक देशी-विदेशी फुटकर मदिरा दुकानों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं. इस अवधि में काउंटर बिक्री बंद कर लिकर की होम डिलीवरी की अनुमति दी गई है. बेमेतरा जिला पंचायत सभापति ने कलेक्टर को इस फैसले को लेकर आभार जताया है.

सभापति का आभार पत्र

पढ़ें-बेमेतरा: लॉकडाउन में शराब दुकान खुलने का विरोध, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सभापति राहुल योगराज टिकरिहा लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानों की मांग को लेकर लगातार सांकेतिक प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने शराब की दुकान बंद किए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को पत्र भी लिखा था. जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने चखना की दुकानों को तुरंत बंद करवाया था. कलेक्टर ने गुरुवार को पत्र जारी कर बेमेतरा जिला में संचालित सभी शराब दुकानों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है.

शराब की होगी होम डिलीवरी

कलेक्टर के आदेश में मदिरा की दुकानों को लॉकडाउन की अवधि में बंद करने और होम डिलीवरी के माध्यम से शराब बिक्री करने की अनुमति दी है. जिले के 5 दुकानों से शराब की होम डिलीवरी की जाएगी इसमें मदिरा दुकान कोबिया (बेमेतरा) बेरला, साजा थाना, खम्हरिया और नवागढ़ शामिल है. बता दें कि अभी तक निश्चित नहीं हो पाया है कि होम डिलीवरी किस आधार पर होगी.

कलेक्टर के आदेश की कॉपी

जिला पंचायत सभापति ने कलेक्टर को भेजा आभार

जिला पंचायत सभापति और समाजसेवी राहुल योगराज टिकरिहा ने बेमेतरा कलेक्टर शिव अनंत तायल को पत्र लिखकर इस निर्णय का स्वागत करते हुए धन्यवाद दिया है . उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपने कर्तव्य के प्रति आपकी कर्मठता और लगन हम सबके लिए प्रेरणादायी है.

Last Updated : Jul 30, 2020, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details