बेमेतराः जिले के बेरला नगर पंचायत में स्कूल और कॉलेज के पास से शराब दुकान को हटा लिया गया है. ETV भारत ने स्कूल और कॉलेज के पास शराब दुकान की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. दुकान हटाए जाने के बाद समाजसेवी संगठन, महिला कमांडो और स्कूली बच्चों ने कलेक्टर को धन्यवाद दिया है, साथ ही ETV भारत को भी थैंक्स कहा है.
बेमेतरा: स्कूल और कॉलेज के पास से हटाई गई शराब दुकान, लंबे वक्त से हो रहा था विरोध - बेमेतरा में कॉलेज के पास से हटाई गई शराब दुकान
बेरला नगर पंचायत में स्कूल और कॉलेज के पास से शराब दुकान को हटाया गया. 3 महीने चले लंबे विरोध के बाद स्कूल और कॉलेज के स्टूंडेंट्स को राहत मिली है.
बेमेतरा: स्कूल और कॉलेज के पास से हटाई गई शराब दुकान
शराब दुकान से परेशान थे स्कूल, कॉलेज के बच्चे
स्कूल के पास देसी शराब दुकान और कॉलेज के पास विदेशी शराब दुकान के होने से यहां पढ़ने वाले स्टूडेटस को काफी परेशानी होती थी. तत्कालीन कलेक्टर के आदेश दिए जाने बाद भी शराब दुकान नहीं हटाई गई. बच्चों के परेशानी को देखते हुए समाजसेवी संगठन, महिला कमांडो और स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोल दिया था. लगातार 3 महीनों के लंबे विरोध के बाद जिला प्रशासन ने आखिरकार शराब दुकान का स्थानांतरण दूसरी जगह पर कर दिया.