बेमेतरा: कुसमी सब स्टेशन के तहत आने वाली भैसा गांव में एक दर्दनाक हादसे में लाइनमैन की मौत हो गई. लाइनमैन रामभरोसा शर्मा ट्रांसफार्मर सुधारने के लिए पोल पर चढ़े थे, इसी दौरान वे करंट की चपेट में आ गए. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक लाइनमैन कुसमी सब स्टेशन में ट्रांसफार्मर सुधारने गये था. बताया जा रहा है कि इस दौरान लाइनमैन ने बिजली बंद कराने की परमिट ली थी, लेकिन बिजली बंद नहीं किया गया था. इसके कारण लाइनमैन रामभरोसा शर्मा जब ट्रांसफार्मर पर चढ़े तो वे करंट की चपेट में आ गए.