बेमेतरा: जिले में 1 नगर पालिका और 6 नगर पंचायत के लिए चुनाव के बाद, अब पालिका के 21 सीट के लिए 59 प्रत्याशियों की किस्मत मत पेटियों में कैद हो गई है. इस पर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं.
मतपेटियों में कैद प्रत्याशियों की किस्मत, नेता कर रहे जीत के दावे - निकाय चुनाव में जीत
नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान के बाद अब जीत के दावे शुरू हो गए हैं. नतीजों से पहले उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी ने कहा कि 'कार्यकर्ताओं के सहयोग से ये चुनौती आसानी से पार कर लेंगे'. जिला अध्यक्ष ने कहा कि 'नगर पालिका और नगर पंचायतों में हमारा ही बहुमत होगा. हम ही अध्यक्ष बनाएंगे.'
सभी सीटों पर होगी कांग्रेस की जीत: बंजारे
नवागढ़ विधायक गुरुदयाल बंजारे ने कहा कि 'हम दावा कर सकते हैं कि जनता हमारे साथ हैं. हम जिले के सभी सीटों में अध्यक्ष बैठाएंगे'. विधायक ने कहा कि 'नवागढ़ की 15 की 15 सीट काँग्रेस की होगी'. उन्होंने कहा कि 'जिले में शांतिपूर्ण मतदान हुआ है. इससे पता चलता है कि जिले की जनता और किसान कांग्रेस के साथ हैं'.