बेमेतरा: बेरला ब्लॉक के बीजा गांव में संचालित सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी के लिए टोकन वितरण की प्रणाली शुरू हो गई है. टोकन लेने के लिए पंजीकृत किसान भारी संख्या में पहुंचे. लेकिन रजिस्टर में सभी के नाम दर्ज किए गए. वहीं भारी संख्या में भीड़ होने के चलते कोरोना के नियमों की खूब धज्जियां भी उड़ी.
प्रदेश में 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू होने वाली है. जिसके लिए 27 अक्टूबर से ही टोकन वितरण किया जा रहा है. टोकन लेने के लिए भारी संख्या में किसान धान खरीदी केंद्र पहुंच रहें हैं. इस बार धान खरीदी में देरी के चलते किसानों की चिंता बढ़ गई है. बेमौसम बारिश के चलते किसानों के धान खराब हो रहे हैं. जिसके चलते किसानों का डर और बढ़ गया है और वे जल्द से जल्द मंडी में धान को बेचना चाहते हैं. देवर बीजा शाखा के तीनों समितियों बीजा, देवरबीजा और पदुमसरा में धान खरीदी के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.